मुंगेर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है| इस खबर के बाद जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है| दरअसल जज ने 25 मई को सीआरपीएफ के दो जवानों की हत्या के आरोप में पांच नक्सलियों को मौत की सजा सुनाईथी| इसके विरोध में नक्सलियों ने राज्य के पांच जिलों में 28 और 29 मई को बंद बुलाया है साथ ही नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर जज को मौत का फरमान सुना दिया है| इस मामले में नक्सलियों ने एक चिट्ठी भेजी है|
बिहार-झारखंड सीमान्त जोनल कमिटी भाकपा माओवादी के प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है| नक्सलियों के एलान के बाद पुलिस भी हाई अलर्ट पर है|नक्सलियों ने जिन 5 जिलों में बंद का ऐलान किया है.उनमें लखीसराय,मुंगेर,जमुई,बांका एवं भागलपुर शामिल है|कोर्ट ने जिन पांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाई है वो पांचो हार्डकोर नक्सली हैं जिसे ये नक्सली संगठन किसान बता रहे हैं|
गौरतलब हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर सीआरपीएफ के दो जवान की हत्या कर दी थी |जबकि इस घटना में 10 सीआरपीएफ के जवान भी बुरी तरह से जख्मी हो गये थे|इसी मामले में 25 मई को मुंगेर की अदालत ने 5 नक्सली विपीन मंडल, अधिक लाल पंडित, रतू कोड़ा, मन्नू कोड़ा एवं बानो कोड़ा को फांसी की सजा सुनाई है|