नालंदा- बिहारशरीफ में राज्य का पहला कचरा प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा। करीब पांच करोड़ की लागत से शहर की बाजार समीति में यह यूनिट बैठाई जाएगी। खास बात यह भी है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह काम शुरू होगा और चार महीने में यह बनकर तैयार भी हो जाएगा। पहले फेज में बाजार समिति, रामचंद्रपुर, मंगला स्थान, शिवपुरी एवं मुरारपुर मोहल्ले को इस अभियान में शामिल किया गया है। इन मोहल्लों से जमा किये गये कचरे को सीधे यूनिट में लाया जाएगा। उसके बाग ऑर्गेनिक कचरे से कम्पोस्ट तैयार कर उसकी पैकेजिंग कर उसे बाजार में उतारा जाएगा।