पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर नोटबंदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि गरीब आदमी भले ही इस फैसले के कारण परेशान हो रहा है लेकिन वह नाराज नहीं है।
नीतीश ने कहा कि आम आदमी को लग रहा है कि इससे भ्रष्टाचारियों के अवैध धन पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा इसलिए उन्हें बेनामी संपत्ति पर भी अभी वार करना चाहिए।