सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला लेने से इनकार कर दिया है। जी हां, खबर यह है कि तेजस्वी यादव अब सरकारी बंगले में नहीं बल्कि अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी के साथ रहेंगे। राज्य सरकार ने तेजस्वी यादव को 1 पोलो रोड स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया था। इस बंगले में अब तक बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी रह रहे थे, लेकिन अब तेजस्वी यादव ने इस बंगले में रहने से इनकार कर दिया है।
सुशील कुमार साल 2013 से इस बंगले में रह रहे थे। जबकि 2015 में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से तेजस्वी 3 देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। लेकिन अब तेजस्वी का यह बंगला सुशील कुमार मोदी को आवंटित कर दिया गया है। हालांकि तेजस्वी यादव ने उनसे बंगला नहीं खाली कराए जाने को लेकर राज्य सरकार से अपील की थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव की इस अपील को नामंजूर कर दिया गया है।