‘भय प्रकट कुमारी,भूमि विदारी जन हितकारी भयहारी…..जैसे बधाई गीतों से गुरुवार को सीतामढ़ी सहित पूरी मिथिला नगरी गूंज उठी|माता सीता के जन्म के समय के पहले से ही जानकी जन्मोत्सव को लेकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई|इस शोभायात्रा में अयोध्या,वृंदावन,चित्रकूट और नेपाल के जनकपुर से आए साधु संत शामिल हुए|जानकी स्थान मंदिर में महिला भक्तों ने सोहर गाए|मां सीता के जन्म के बाद जैसे ही मंदिरों के कपाट खुले पूरा परिसर मां सीता के जयकारे से गूंज उठा|
इस मौके पर सीतामढ़ी में जानकी नवमी के मौके पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है|इस महोत्सव में कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे|इस महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग और सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर किया जा रहा है|इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि माता सीता की जन्मस्थली किसी परिचय का मोहताज नहीं है लेकिन वहां अधिक से अथिक पर्यटक आएं इसकी कोशिश की जा रही है|हर साल इस महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें हजारों की तादाद में लोग आते हैं|