पटना शहर साफ सफाई के मामले मेंं बिहारशरीफ से भी पीछे है|चौंकाने वाली बात ये है कि राज्य का एक और छोटा शहर किशनगंज भी सफाई के मामले में पटना से आगे है| गुरुवार को केंद्र सरकार की स्वच्छता रैंकिंग में पटना को मिले 262 वीं रैंकिंग ने सारी तैयारियों की पोल खोल दी है|केंद्र की ओर से जारी किए गए इस रैंकिंग में बिहारशरीफ को 147 वां स्थान हासिल हुआ है|साफ सफाई के मामले में राज्य का बगहा शहर सबसे फिसड्डी साबित हुआ|
राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना यूपी की राजधानी लखनऊ से आगे है|गुरुवार को जारी इस लिस्ट में पटना लखनऊ से ज्यादा साफ शहर घोषित हुआ है|बिहार के दो शहर सबसे गंदे दस शहरों में शामिल हैं|स्वच्छता की इस लिस्ट में कटिहार को 430वां और बगहा को 432वां स्थान मिला है|
शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वच्छ शहरों की सूची घोषित की जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को सबसे साफ शहर घोषित किया गया है|