‘हेल्प मी’ ट्वीट ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, 35 लाख बार हुआ रीट्वीट

by TrendingNews Desk
ट्विटर

अमेरिका के रेनो शहर के कार्टर विल्कर्सन ने अपने ट्वीट में अपनी पसंदीदा नगेट्स बनाने वाली फास्ट फूड फर्म से पूछा था कि पूरे वर्ष फ्री नगेट्स पाने के लिए कितने रीट्वीट होने चाहिए। उन्हें जवाब मिला कि उनका ट्वीट 1.8 करोड़ बार रीट्वीट होना चाहिए। उसके बाद कार्टर ने ‘हेल्प मी प्लीज, अ मैन नीड्स हिज़ नग्स’ वाला ट्वीट किया और दुनियाभर के यूजरों ने फ्री नगेट्स के लिए उसकी मदद की। 1महीने 4 दिन में उसके ट्वीट को 35.21 लाख बार रीट्वीट किया गया। यह नया विश्व रिकॉर्ड है। इसके पहले यह रिकॉर्ड अमेरिकी अभिनेत्री व टीवी शो एंकर एलन डीजनरेस के 3 मार्च 2014 के ऑस्कर सेल्फी वाले ट्वीट (34.55) के नाम था।।