नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव की हलचल इन दिनों काफी तेज हो गई है। हर किसी की जुबान से एक ही बात निकलती है, की ना जाने 2019 में किसकी सरकार बनेगी। वहीं दूसरी ओर बिहार एनडीए में सीटों को लेकर चल रही खींचतान अभी भी जारी है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी ने किया बीजेपी सरकार पर हमला, बिहार के लोगों से किया ये वादा
सीटों को लेकर बिहार में हलचल
जेडीयू चाहती है कि वो 25 सीटों पर चुनाव लड़े, वहीं बीजेपी अपना अगल गाना आलाप रही है वो चाहती है कि उसे 22 से ज्यादा सीटें मिले। इन सभी बातों ने बिहार की सियासत को ओर गरमा दिया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू चाहती है कि बीजेपी समय रहते बिहार में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पहल करे। ताकि चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतर सके। लेकिन बीजेपी की तरफ से अभी कोई भी संकेत नहीं आए हैं।
इसे भी पढ़ें: तीन महीने बाद इस मामले पर खुली नीतीश सरकार की आंख, दिए जांच के आदेश
जेडीयू का बीजेपी को जवाब
आपको बता दें कि, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी पिछले लोकसभा चुनावों के परिणाम के आधार पर ही समझौता करना चाहती है। लेकिन जेडीयू बीजेपी के इस आधार को गलत बता रही है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी को ये बात याद रखनी होगी की 2019 को 2014 ना समझे। वरना ना ही सत्ता बचेगी और ना ही इज्जत।
इसे भी पढ़ें: योग दिवस पर दिखी बिहार की राजनीति में दरार, कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे नीतीश कुमार