उत्तर प्रदेश। यूपी की राजधानी लखनऊ के गणेशगंज इलाके में एक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बिल्डिंग गिरने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: पटना के रेलवे ट्रेक पर मिला जेडीयू विधायक के बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग 60 से 70 साल पुरानी थी। इसमें परिवार के 6 लोग और एक आया समेत कुल 7 लोग थे। बिल्डिंग के मलबे में दो लोग दब गए थे। इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिवार के बाकी 5 लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।
Lucknow: Building collapses in Ganeshganj area following heavy rainfall. Two people injured. Rescue operation underway. pic.twitter.com/gpkZW79T0A
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2018
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामल: दिल्ली में धरना देंगे तेजस्वी, कई नेता होंगे शामिल
बता दें कि पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो बिल्डिंगें गिर गई थी। इसमें एक 6 मंजिला इमारत थी तो दूसरी दो मंजिल की बिल्डिंग थी। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बगल में पहले से ही एक बिल्डिंग बनी हुई थी जिसमें तकरीबन 18 परिवार रहते थे।