नई दिल्ली। फिल्मी पर्दे की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है ऑस्कर जिसका आयोजन आज यानि 10 फरवरी को होना है। जिसको लेकर फिल्मी दुनिया के प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है। इस अवॉर्ड सेरेमनी को लेकर फिल्मी दुनिया के फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। इस बात का इंतजार कर रहे हैं, कि उनके चहेते एक्टर को अवॉर्ड मिलता है या नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अभी तक किन सितारों ने सबसे ज्यादा ऑस्कर अपने नाम किए हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि, किस सितारे ने जीते जबसे ज्यागा ऑस्कर।
इसे भी पढ़ें: शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी के साथ गे-रोमांस भी आएगा नजर
कैथरीन हेपबर्न
कैथरीन हेपबर्न ने 4 बार ऑस्कर अपने नाम किया है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (1934, 1968, 1969, 1982)
जैक निकॉल्सन
जैक निकॉल्सन ने 3 बार ऑस्कर अपने नाम किया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( 1976, 1998) और सहायक भूमिका के लिए (1984)
इसे भी पढें: दीपिका से सलमान तक, ये वो मौके जब स्टार्स का किया गया बहिष्कार
वॉल्टर ब्रेनन
वॉल्टर ब्रेनन ने 3 बार ऑस्कर खिताब अपने नाम किया।
सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका ( 1937, 1939, 1941)
डैनियल डे लुईस
डैनियल डे लुईस अपने रोल के लिए पागलपन की हद पार कर देने वाले इस एक्टर ने अपने जीवन में बेहद कम फिल्में की हैं लेकिन ये उनकी एक्टिंग के प्रति समर्पण का ही असर है कि वे बेस्ट एक्टर के तौर पर अपनी तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।
‘माई लेफ्ट फुट’ 1989
‘देयर विल बी ब्लड’ 2008
2012 में ‘लिंकन’
मेरिल स्ट्रीप
मेरिल स्ट्रीप ने 3 बार अवॉर्ड को अपने नाम किया।
द आयरन लेडी 2012
सोफी च्वॉइस 1983
सपोर्टिंग एक्ट्रेस (Kramer vs. Kramer)1980
इसे भी पढ़ें: 2020 में बॉलीवुड की ये जोड़ियां लेगी सात फेरे!
इंग्रिड बर्गमैन
इंग्रिड बर्गमैन 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीता।
गैसलाइट 1944
अनास्तासिया 1956
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974)