नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहे नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने लंदन के अस्पताल में अंतिम सांस ली। निधन की खबर मिलते ही नवाज शरीफ, उनके दामाद कैप्टन सफदर, बेटी मरियम नवाज को 12 घंटे की पैरोल पर छोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद वो कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: म.प्र में कुछ महीने पहले बना पुल बहा, केंद्रीय मंत्री ने किया था उद्धाटन
नवाज शरीफ की पत्नी का अंतिम संस्कार लाहौर में किया जाएगा। हालांकि इस दौरान वह कुछ नियमों का पालन भी करते नजर आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय कुलसुम नवाज काफी समय से गले के कैंसर से जूझ रही थीं। जिसका इलाज लंदन में चल रहा था।
Begum Kulsum demise a great loss to Nawaz Sharif faimly ………………….Will History forgive those who did not allow a husband and a daughter to be with her in her last days. May her soul rest in peace and may Allah grant her high ranks in Jannah. Ameen.
— Iftikhar Ahmad (@jawabdeyh) September 11, 2018
इसे भी पढ़ें: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमत 90 के पार
लाहौर में सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद लंदन में उनकी याद में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। यहां पाकिस्तान की पूर्व फर्स्ट लेडी के तौर पर उन्हें सम्मान भी दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: भारत बंद: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कही ये बात