नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों विजया बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जल्द ही नए बैंक बनने वाले हैं। क्योंकि इस तीनों बैंकों को विलय कर दिया जाएगा। जिसकी शुरूआत अगले साल से होगी। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बैंकों के विलय की प्रक्रिया वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक खत्म करने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की कांग्रेस की तारीफ, कही ये बात
सूत्रों के अनुसार, बैंकों के निदेशक मंडलों की इसी माह बैठकें होंगी जिसमें एकीकरण की योजना बनाई जाएगी और शेयर अदला-बदली अनुपात और प्रवर्तकों की तरफ से पूंजी की आवश्यकता समेत विभिन्न ब्योरे तय किए जाएंगे।
BoB-Vijaya-Dena Merger Will Work Best With Fresh Identity And Branding. The proposed merger of Bank of Baroda, Vijaya Bank and Dena Bank will face its biggest challenge in the cultural integration area. https://t.co/DQwDWOntSb via @swarajyamag
— Prasanna Viswanathan (@prasannavishy) September 19, 2018
इसे भी पढ़ें: इस बीमारी के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से मिलेंगे अरूण जेटली
वित्त मंत्री अरूण जेटली अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक सालाना वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा का हिस्सा है। सूत्रों ने कहा कि बैठक 25 सितंबर को होगी और इसमें फंसे कर्ज (एनपीए) में कमी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इसका मकसद वैश्विक आकार के बैंक बनाना है जो मजबूत और टिकाऊ हो।
इसे भी पढ़ें: ये क्या… शादी में दुल्हे के दोस्तों ने गिफ्ट किया 5 लीटर पेट्रोल