नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर पहुंच रहे हैं। शाह सीकर और बीकानेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव फतह करने का मंत्र देंगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति सम्मेलन, शक्ति केंद्र सम्मेलन में तथा विस्तारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें: आज भारत आएंगे रुसी राष्ट्रपति पुतिन, फाइनल होगी ये डील
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
अमित शाह दिल्ली से जयपुर के लिए आज रवाना हो रहे हैं। वो हेलिकॉप्टर से सीकर पहुंचेगे। फिर झुन्झुनू उसके बाद चुरू के लिए रवाना होंगे। वहां वो 21 विधानसभाओं के शक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सीकर में ही पूर्व सैनिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें: कीर्ति आजाद के बिगड़े बोल, सरकारी अधिकारी को कही ये बात
बीकानेर में दलित सम्मेलन
बीजेपी अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से बीकानेर के सादुल क्लब मैदान पहुंचेंगे। यहां से सीधे मेडिकल कालेज मैदान पहुंचकर अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राजस्थान में करीब 17 फीसदी दलित समुदाय के वोटर हैं। एस्सी/ एसटीएक्ट को लेकर हुए आंदोलन में जिस तरह से दलितों पर कार्रवाई हुई है, उससे वे खासा नाराज हैं. ऐसे में शाह की कोशिश इसी नाराजगी को दूर करने की होगी।
इसे भी पढ़ें: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 200 मरीज निकाले गए सुरक्षित