नई दिल्ली। जैसे-जैसे केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने का समय नजदीक आ रहा है, तनाव बढ़ता जा रहा है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद भी महिलाओं को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं स्वामी अयप्पा के दर्शन के लिए महिला श्रद्धालु जुटने लगे हैं। मंदिर परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन और तनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: आज है अष्टमी, इस विधि से करें कन्या पूजन
सबरीमाला मंदिर में सभी लड़कियों और महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से मंदिर के द्वार आज खुलने जा रहे हैं। आज शाम 5 बजे सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने हैं।
Diversity may be #Hinduism strength, not weakness #SabarimalaTemple pic.twitter.com/DOkSZrlzUh
— Rakesh (@TheNewIndia) October 17, 2018
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कल दिनभर किया मंथन, फिर भी कम नहीं हुए पेट्रोल-डिजल के दाम
इस बीच, भगवान अयप्पा की सैकड़ों महिला भक्तों ने निलक्केल में कई वाहनों को रोककर चेक किया। इस दौरान वे मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद तनाव और बढ़ गया है। मंदिर परिसर से करीब 20 किलोमीटर दूर निलक्कल बेस कैंप में भगवान अयप्पा के बहुत सारे भक्त ठहरे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: हत्या मामले के आरोपी रामपाल को मिली आजीवन कारावास