नई दिल्ली। कई बार हमने अपने बड़ो से दोमुंहे वाले सांप की कहावत के बारे में कई बार सुना है। लेकिन कभी इस तरह का सांप देखा नहीं। सोशल मीडिया पर दोमंहे वाले सांप की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें सांप के दो मुंह दिखाई दे रहे हैं। डरिए मत यह सांप इंडिया में नहीं बल्कि अमेरिका में पायया गया है।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची
यह सांप अमेरिका के केनटकी प्रांत में एक कपल के घर पाया गया, जिसके बाद इसे जल्द ही राज्य के वाइल्ड लाइफ सेंटर में डिस्प्ले के लिए रखा जाएगा। यह सांप बेहद अनोखा है और इसका जन्म इसी महीने हुआ है।
इसे भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसा: ड्राइवर का बयान, पथराव के कारण नहीं रोकी ट्रेन
सैलाटो वाइल्ड लाइफ एजुकेशन सेंटर ने इस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किया है। इसके मुताबिक, ‘इसके दोनों सिर घूम सकते हैं, दोनों सिर में मौजूद आंखें और जीभ भी काम करता है।’
जैसे ही इस सांप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई किसी ने इन तस्वीरों को सच मान लिया और किसी ने इन्हें झूठा करार दिया।
इसे भी पढ़ें: दिल्लीवालों की बढ़ी मुश्किले, पेट्रोल-डीजल पर ‘कर्फ्यू’, टैक्सी भी बंद