नई दिल्ली। 3 दिसंबर को यूपी के बुलंदशहर में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने परिवार को दोषियों को सजा देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान विधायक अतुल गर्ग और डीजीपी भी वहां मौजूद रहे। हिंसा के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है, इस बीच यूपी सीएम ने बुधवार को कानून-व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसे भी पढ़ें: इस क्रिसमस लोग चिपकाएंगे दाढ़ी पर दिवाली वाली बत्तियां
सरकार की तरफ से कहा गया है कि सुबोध कुमार सिंह का बड़ा बेटा सिविल सर्विस और छोटा बेटा वकालत की पढ़ाई कर रहा है। इनकी पढ़ाई में सरकार मदद करेगी। वहीं उनके क्षेत्र में सड़क का नाम सुबोध सिंह के नाम पर और उनके नाम पर ही कॉलेज बनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: एनडीए को क्यों नहीं छोड़ना चाहते उपेंद्र कुशवाहा?
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग, लखनऊ, पर शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से मुलाक़ात की। pic.twitter.com/gMLUFqwXx2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 6, 2018
शहीद इंस्पेक्टर के परिवार को क्या मिला-
- एक सदस्य को नौकरी।
- दोनों बच्चों की कोचिंग में पुलिस विभाग की तरफ से मदद।
- परिवार को असाधारण पेंशन।
- एटा में जैथरा कुरावली सड़क का नाम सुबोध सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
- बकाया 30 लाख के होम लोन को चुकाएगी योगी सरकार।
- पहले ही मुख्यमंत्री ने 50 लाख की राहत राशि की घोषणा कर दी थी।
इसे भी पढ़ें: आज रामलीला मैदान पहुंचे हजारों किसान, संसद की ओर करेंगे कूच
CM योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की घटना में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपये और माता-पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत इंस्पेक्टर के आश्रित परिवार को पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।
गौरतलब है कि अभी तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार और 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा योगेश राज अब भी फरार है। योगेश ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर सफाई जारी की।