नई दिल्ली। तेलंगाना चुनाव की गिनती जारी है। 119 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। जिनमें टीआरएस लगातार बढ़त बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी काफी पीछे हैं। आपको बता दें कि, इस बार 119 सीटों पर 1821 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। जिसका फैसला कुछ ही देर में साफ दि खाई देने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: 2018 म.प्र विधानसभा चुनाव: रुझानों में यह पार्टी मार रही है बाजी!
मतगणना से एक दिन पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई थीं। बीजेपी ने टीआरएस को बहुमत से कम सीटें आने पर समर्थन का संकेत दिया था, वहीं एआईएमआईएम ने भी केसीआर का साथ देने की घोषणा की थी।
Telangana: TRS members celebrate outside party office in Hyderabad as the party leads in trends. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/dJIxlJF3Tf
— ANI (@ANI) December 11, 2018
इसे भी पढ़ें: 2018 राजस्थान विधानसभा चुनाव: किस सीट पर कौन आगे, पढ़ें यहां
बहरहाल, कांग्रेस के नेतृत्व में चार दलों के गठबंधन ‘प्रजा कुटमी’ ने राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात कर त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में गठबंधन को ‘एकल इकाई’ के तौर पर देखने का अनुरोध किया।
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के मंत्री ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कही ये बात