नई दिल्ली। बिहार के सारण जिले के मंदिर से रातों-रात प्रचानी राम और जानकी की मूर्ति चोरी हो गई। इसका पता तब लगा जब पुजारी जी ने सुबह मंदिर खोला। मिली जानकारी के अनुसार, चोर ताला तोड़कर मंदिर के अंदर आए थे।
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
मढ़ौरा के थाना प्रभारी बालेश्वर राय ने बताया कि मंदिर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, चोरी की गई राम-जानकी की प्रतिमा अष्टधातु से निर्मित थी, जिसका वजन करीब 15 किलोग्राम बताया जाता है।
इसे भी पढ़ें: पहाड़ी राज्यों में जमकर हो रही है बर्फबारी, मैदानी इलाकों में भी गिरा तापमान
आस्था के प्रतीक राम-जानकी की मूर्ति मठ से चोरी हो जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण पुलिस से मूर्ति की बरामदगी और चोरों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 2018 तेलंगाना चुनाव परिणाम: टीआरएस की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पिछड़ी
टिप्पणियां थाना प्रभारी ने बताया कि पुजारी दिनेश दास के बयान पर चोरी की प्राथमिकी मढौरा थाना में दर्ज कर ली गई है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मूर्ति बरामदगी के लिए खोजी कुत्तों के दस्ते की भी मदद ली जा रही है।