नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू के खिकार हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें एम्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि, वो जल्द ठीक होकर लौटेंगे।
इसे भी पढ़ें: बिहार में हर तरफ हो रहा है दही-चूड़ा का आयोजन, लालू के घर नहीं दिखी त्योहार की रौनक
बंगाल में रैलियां करने वाले थे अमित शाह
अमित शाह के बीमार होने का सबसे ज्यादा असर उनकी हाल ही में होने वाली रैली पर पड़ा है। उन्हें हाल ही में बंगाल में 5 रैलियां करनी थी। जो उनकी बीमारी के कारण उनकी डेट आगे बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि, उनकी पहली जनसभा 20 जनवरी को होनी थी। उसके बाद 21 जनवरी,फिर 22 उसके बाद 8 फरवरी को। इन सभी सभाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थी। ऐसे में अपने कप्तान के बिना बीजेपी की बंगाल इकाई के मनोबल पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: मायावती और तेजस्वी की मुलाकात के ये हैं मायने!
50 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ हलचल तेज हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुचाने के लिए बीजेपी ने अगले चार दिनों में देश के 70 अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई है। इन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का संदेश आम लोगों तक पहुंचाना चाहती है।