नई दिल्ली। सीबीआई टीम जो गलत काम करने वालो को कभी नहीं छोड़ती उनके साथ बंगाल में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, सीबीआई रविवार को कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार के घर शारदा चिटफंड और रोज वैली मामले में पूछताछ करने गई थी। लेकिन इससे पहले वो पूछताछ शुरू कर पाती उससे पहले ही कोलकाता पुलिस ने उन्हें घेर लिया और पूछताछ करने से रोक दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सीएम ममता बनर्जी पुलिस के साथ मिलकर सीबीआई के खिलाफ जो हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: रालोसपा ने सोमवार को किया बिहार बंद, महागठबंधन का मिला पूरा समर्थन
धरने पर बैठी ममता
सीबीआई के इस मसले के बाद ममता रविवार से ही धरने पर बैठी हुई है, साथ ही साथ वो इसको लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं। उनका कहना है कि, सीबीआई की यह पूछताछ केंद्र सरकार के कहने पर हुई थी। जिसे हमने अपनी सूझ-बूझ से रोक लिया। केंद्र सरकार ऐसे काम करके अच्छे इंसान को गलत दिखाने में लगी हुई है। हम कभी ऐसा होने नहीं देंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मीम्स
इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। लोग इस मामले को लेकर बहुत कुछ सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं। कोई ममता बनर्जी को लेकर मीम्स बना रहा है, तो कोई सीबीआई की खिल्ली उड़ा रहा है।
इस तरह के मीम्स हो रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल
इतनी बेइज्जती तो “स्पेशल 26” मे भी नही हुई थी,#CBI की..जितनी कल #KOLKATA मे हुई..!!?#MamataVsCBI
— बेबाक़ आवाज़ ( 100 फॉलो बेक ) (@AdilSura1) February 4, 2019
इसे भी पढ़ें: बिहार में बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले छात्रों के लिए बनाए गए ये नए नियम, पढ़ें यहां
“You think you are in Delhi
Ur Long Way From Home
This Is WestBengal”??#MamataBlocksCBI#MamataVsCBI pic.twitter.com/I7CO0al2LL
— అగ్ని? (@PasagadaPRASHAD) February 3, 2019
CBI Vs #MamataBannerjee in #Kolkata
20,000 Cr Chit Fund Scams#Sarada#AkshayKumar as #CBI pic.twitter.com/eDYyprVFst— Akshay Kumar Thunder (@akshay_one) February 3, 2019