नई दिल्ली। दिल्ली में एक होटल जलकर खाक हो गया। घटना करोलबाग की है जहां शॉर्ट सर्किट के कारण होटल में भयानक आग लगी। खबर है कि, इस आग में 17 लोगों की जलकर मौत हो गई है। जबकि कई घायल है, घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मरने वालों में कई महिलाएंऔऱ बच्चे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: आम व्यक्ति के लिए खुल गया मुगल गार्डन, ऐसे करें बुकिंग
A man jumped from building after fire in karol bagh arpit hotel #ArpitPalace #Karolbagh pic.twitter.com/zoAuIXfeQA
— Aditya Bidwai (@AdityaBidwai) February 12, 2019
दलकल लगी काम पर
जैसे ही दमकल विभाग को यह खबर मिवी वो तुरंत उस जगह के लिए रवाना हो गए। खबर मिली थी कि, कई लोग उस आग में फंसे हुए थे, जिन्हें ,सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं जिन लोगों की मौत हुई है उनकी बॉडी को भी बाहर निकालने का काम जारी है। राहत बचाव कार्यअभी भी जारी है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक होटल से सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग इतनी भयानक थी कि लोगों को खिड़की से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा सर्दी का पारा, गिरे ओले
Balan Mani, Delhi Hotel Association Vice President, on 9 dead in Delhi hotel fire: It was due to fire in ducting because of which it had spread to the hotel rooms.All norms were followed here; license is issued only after inspection. Mishappening can occur in a house as well. pic.twitter.com/vySEmm82bb
— ANI (@ANI) February 12, 2019
अग्निशमन विभाग के डिप्टी चीफ सुनील चौधरी ने बताया कि होटल अर्पित पैलेस में आग की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि आग बुझा दी गई है। शवों को बाहर लाया जा रहा है। बचाव एवं राहत कार्य फिलहाल जारी है। अग्निशमन विभाग के अनुसार करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में तड़के आग लग गई। सूचना मिलते ही 26 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक आदमी छत से कूद कर जान बचाने की कोशिश कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बहेगी बदलाव की हवा, आज होगी जनसभा
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मियों ने बड़ा अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि होटल में 40 कमरे हैं। केरल से आए एक ही परिवार के 7 लोगों को बचाया गया है जबकि तीन के अभी भी फंसे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। केरल से आए एक ही परिवार के 10 लोग होटल अर्पित पैलेस में ठहरे थे। अग्निशमन विभाग के मुताबिक मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और 7 पुरुष शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: आरजेडी ने कांग्रेस को ताकत दिखाने के लिए कसी कमर, तेजस्वी यहां करेंगे अपनी रैली