एक तरफ जहां सरकार राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लेकर गंभीर है वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना के ही एक निजी अस्पताल में शराब के शौकीनों ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को ही मयखाना बना दिया| खबर मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया और पुलिस ने पूरे अस्पताल को सील कर दिया है| इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है| राजधानी पटना में यह पहला मामला है जहां एक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में शराब की पार्टी मनायी जा रही थी| इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के डायरेक्टर के साथ-साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है| हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में शराब पार्टी होने की बात से इनकार किया है और पूरे मामले की जांच की बात कही है|
उधर, पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि निश्चित तौर पर अस्पताल में शराब पार्टी मनायी जा रही थी| अस्पताल में भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें पाई गई हैं| इससे यह साबित होता है कि ऑपरेशन थियेटर को बियर बार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था.