नई दिल्ली। वायुसेना का 9 दिन से लापता हुआ एएन-32 विमान का कुछ हिस्सा मिला है। ये हिसा सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला। मिली जानकारी के अनुसार, विमान की खोज के लिए जब सर्च टीम अरुणाचल पहुंची तो उन्हें विमान के कुछ हिस्से मिले जिससे यह पता लगाया गया कि, वो हिस्से उसी विमान के हैं जो 9 दिन पहले असम के जोरहाट से उड़ान भरकर निकला था, और अचानक लापता हो गया था।
इसे भी पढ़ें: अब दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर!
भारतीय वायुसेना ने स्थानीय लोगों को बताया कि, विमान का मलबा एमआई 17 विमान ने ढूंढा। एमआई 17 अभी विमान की लोकेशन के ऊपर है। यह स्थान सियांग जिले के पयूम में स्थित है।
इसे भी पढ़ें: मोदी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, इंतजार मेहमानो का
The location of the parts of aircraft, believed to be that of missing AN-32, is 15-20 kilometers north of the flight path of the AN-32 aircraft in Arunachal Pradesh. Indian Air Force (IAF) chopper teams were involved in this mission. https://t.co/UCTC7QQiqi
— ANI (@ANI) June 11, 2019
खराब मौसम के कारण चलाया जा रहा है सर्च अभियान
खराब मौसम के कारण भारतीय वायुसेना सर्च अभियान चला रही है। मान में 13 लोग सवार थे, जो अरुणाचल प्रदेश जाने के क्रम में लापता हो गया था। बीते बुधवार को वायुसेना ने इस विमान की तलाश के लिए एसयू-30 जेट लड़ाकू विमान, सी 130 जे, एमआई 17 और एएलएच हेलीकॉप्टरों को लगाया।
इसके अलावा, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, अरुणाचल पुलिस और स्थानीय समुदाय भी जमीन पर लापता विमान की खोज में लगे हुए हैं। वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा, “तलाशी अभी भी जारी है लेकिन लापता एएन-32 को अभी तक नहीं ढूढ़ा जा सका है।” सोमवार को, एएन-32 परिवहन विमान ने असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के शी योमी जिले में स्थित मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। विमान का अपराह्न् 1.30 बजे ग्राउंड स्टाफ से संपर्क टूट गया था।