तापसी पन्नू अपनी आने वाली थ्रिलर-हॉरर फिल्म गेम ओवर में वो एक ‘निक्टोफोबिक’ का किरदार निभा रही हैं। निक्टोफोबिक का अर्थ होता है जिसे अंधेरे से डर लगे। इस किरदार को बखूबी निभाने के लिए तापसी पन्नू को मानसिक और भावनात्मक रूप में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ी। तापसी पन्नू का कहना है की वो पहली बार ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसमे आत्म विश्वास की कमी है और हमेशा पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस से पीड़ित रहती है।
इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात
इस फिल्म को आश्विन सारावनन द्वारा निर्देशित किया गया है और इस फिल्म की पटकथा भी आश्विन सारावनन द्वारा लिखी गयी है। गेम ओवर तमिल/तेलुगू फिल्म है जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया जायेगा जिसके लिए तापसी अपनी आवाज़ देंगी। इस फिल्म को हिंदी भाषा में अनुराग कश्यप द्वारा पेश किया जायेगा। इस फिल्म का टीज़र 15 मई को लांच हो चुका है । इस एक मिनट 26 सेकंड के टीज़र में व्हील चेयर पर बैठी हुई तापसी पन्नू डरी और सहमी हुई दिख रही हैं और किसी शक्स या खुद के खौफ से भागती हुई दिखाई दे रही है । इस पूरे टीज़र में सिर्फ तापसी पर और बैकग्राउंड में चलते हुए वीडियो गेम पर फोकस किया गया।
इसे भी पढ़ें: दबंग की मुन्नी का हॉट अवतार आपके छुड़ा देगा पसीना
गेम ओवर के पोस्टर में तापसी के एक हाथ में वीडियो गेम प्लेयर दिखाई दे रहा है और उनके उसी हाथ कटीले तार लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे तो देख कर यही लगता है या तो तापसी खुद के गेम में फसी हुई हैं या किसी और के , इस बाद का खुलासा तो फिल्म देखने के बाद ही होगा। गेम ओवर का ट्रेलर 30 मई को लॉच होगा और फिल्म 14 जून को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के टीज़र को देख कर इससे अच्छी उम्मींदे लगायी जा सकती हैं।