नई दिल्ली। जिस दिन का इंतज़ार हरियाणा की आवाम और राजनीति पार्टियां बड़ी ही बेसब्री से कर रही थी वो घड़ी आ ही गयी। हम बात कर रहे हैं विधानसभा चुनाव की जिसके लिए सभी चुनावी दलों ने अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। आज हरियाणा में 90 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। अब तक 23 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी हैं ,जिसमें हरियाणा की आवाम के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों, ने चुनाव केंद्र पहुंचकर खड़े उम्मीदवारों को वोट डाला। खास बात ये हैं कि, इस बार हरियाणा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, कोई उम्मीद लगा रहा है कि, बीजेपी एक बार फिर बाजी मारेगी, वहीं कई लोग कांग्रेस की आने की उम्मीद जता रहा है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि, इस बार कितने प्रतिशत वोटिंग होगी हरियाणा में।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: आज इन प्रत्याशी की किस्मत दांव पर
जिस तरह देश में बदलाव की लहर चल रही है उसे देखकर लगता है, कि बीजेपी इस बार भी सबका सुपड़ा साफ करके अपनी सरकार बना लेगी। लेकिन अन्य पार्टियां भी अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं, वो भी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में खड़ी हैं, और बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही है। पलड़ा हर तरफ से भारी है, अब इसका नतीजा क्या निकलेगा ये नतीजे के दिन ही पता चलेगा। इससे पहले ये जानते हैं किन लोगों ने अपना कीमती वोट किसके हक में डाला।
जानिए किन-किन हस्तियों ने डाला अपना वोट
वोट जो हमारा अधिकार है, आज उसी हक के साथ हरियाणा की जनता मतदान केंद्र पहुंची और अपना वोट डाला। मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने इस मतदान केंद्र में जाकर अपना वोट डाला। साथ ही ये उम्मीद बरकरार रखी की जिसको वोट डाला वहीं इस जीत का हकदार बने। आईए जानते हैं कौन हैं वो लोग जिन्हें अपना मत दिया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ऑड-ईवन इज बैक, सरकार की तैयारियां हुई पूरी
जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने अपने परिवार के साथ सिरसा में वोट किया।, साथ ही लोगों से उम्मीद जताई कि, वो अपना कीमती वोट उनकी पार्टी को देकर जीत का हकदार बनाए। आपको बता दें कि, दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी के उमीदवार के तौर पर भी खड़े हैं ।
मनोहर लाल खट्टर का मत
सीएम मनोहर लाल खट्टर साइकल से मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट दिया। जो की एक अजीब से बात लगी उन्होंने ऐसा क्यों करा किसी को नहीं पता। आपको बता दें उन्होंने करनाल में डाला वोट।
ओलंपियन और बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने बारौदा में वोट डाला, साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि, अपना कीमती समय निकालें और मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाले।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में चली चुनाव प्रचार की लहर
महिला पहलवान ने भी किया वोट
बबीता फोगाट और गीता फोगाट ने अपने परिवार के साथ चरखी दादरी विधानसभा इलाके के बलाली गांव में वोट दिया। बता दें कि, इस बार फोगाट परिवार की बेटी बबीता बीजेपी उम्मीदवार हैं, इसलिए अब उम्मीद जताई जा रही है कि, जिस तरह उन्होंने ओलंपिक में अपना कमाल दिखाया, राजनीति में भी अपनी चमक बरकरार रखेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपनी सुबह की शुरूआत अपना कीमती वोट डालकर की। उन्होंने सुबह 8 बजे हिसार के मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला।
अब तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी में अबतक 21 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। रेवाड़ी में ये आकड़ा 17.24 प्रतिशत ही पहुंचा है। मेवात में 16.15 प्रतिशत ,चरखी दादरी में 16.25 प्रतिशत, पंचकूला- 10.33 प्रतिशत, अंबाला- 13.40 प्रतिशत, यमुनानगर- 6.92 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र- 9.72 प्रतिशत, कैथल- 13.73 प्रतिशत, करनाल- 12.64 प्रतिशत, पानीपत- 7.70 प्रतिशत, सोनीपत- 9.84 प्रतिशत, जींद- 13.12 प्रतिशत, फतेहाबाद- 11.80 प्रतिशत, सिरसा- 13.02 प्रतिशत, हिसार- 11.00 प्रतिशत, भिवानी – 21.64 प्रतिशत, रोहतक- 9.80 प्रतिशत, झज्जर- 8.36 प्रतिशत, महेंद्रगढ़- 6.64 प्रतिशत
इसे भी पढ़ें: मंदी के कारण खोखली हो रही है भारतीय अर्थव्यवस्था!
हरियाणा में धीरे-धीरे वोटिंग की संख्या बढ़ रही है, लोग भारी मात्रा मे मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट डाल रहे हैं। लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है अब बस इंतजार है, नतीजों का जो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। नतीजें 24 अक्टूबर को आने हैं तभी पता चलेगा की इस दिवाली किसको जीत का बोनस मिलता हैं।