विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की तरफ से सजा पर रोक लगाए जाने पर खुशी जताई है| और इसे बड़ी राहत करार दिया है| सुषमा स्वराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुलभूषण जाधव को बचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी जाएगी| ICJ के फैसले के बाद सुषमा ने ट्विट करते हुए कहा, ‘ ICJ का फैसला कुलभूषण जाधव के परिवार और भारत के लोगों के लिए बड़ी राहत है। हम हरीश साल्वे के आभारी हैं जिन्होंने ICJ में भारत का पक्ष इतने प्रभावशाली तरीके से रखा। मैं देश को आश्वस्त करती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुलभूषण जाधव को बचाने की कोई भी कोशिश छोड़ी नहीं जाएगी।’ सुषमा ने कहा, ‘मैं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की टीम की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों की भी प्रशंसा करती हूं।’ गौरतलब है कि इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत मिली है। ICJ ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा दी गई फांसी की सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने साथ ही जाधव को राजयनिक पहुंच उपलब्ध करने का भी आदेश दिया।