गंगा को अविरल बहने दो !

by TrendingNews Desk
पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गंगा की अविरलता राष्ट्रीय मुद्दा है| इस मामले में केंद्र सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए| सीएम ने कहा कि ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है,और न ही बिहार के स्वार्थ से जुड़ा मुद्दा है| गंगा की अविरलता राष्ट्र,प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ा मुद्दा है| बिहार सरकार की तरफ से नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में गंगा की अविरलात पर दो दिवसीय सम्मेलन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिना गंगा की अविरलता सुनिश्चित किए इसकी निर्मलता संभव नहीं है| मौजूदा समय में गंगा का प्रवाह गाद से पूरी तरह घट गया है| इससे कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वो गंगा की अविरलता के बारे में कोई ठोस फैसला ले|
इस पर सीएम ने बचपन की यादों को भी साझा किया और कहा बचपन में वो जब गंगा में स्नान करने जाते थे तो गंगा का पानी बहुत साफ हुआ करता था| लेकिन अब गंगा का पानी काफी गंदा हो चुका है| गंगा की दशा-दिशा में काफी बदलाव हो चुका है| सीएम ने कहा कि गंगा की निर्मलता का डॉल्फिन से सीधा संबंध है| गंगा की प्रवाह में बाधा होने से उनके उपर भी असर पड़ा है| इसलिए गंगा के अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करना जनहित और राष्ट्रीय मुद्दा है|