अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाने वाले लालू के बोल से एक बार फिर बिहार की राजनीति गरमा गयी हैं| लालू ने कहा कि उनका जेडीयू के साथ गठबंधन अटूट है,और भाजपा अपना घर बचाए| उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे| साथ ही उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ रेड कराने में संघ का हाथ है| उव्होंने छापेमारी की घटना पर भी सवाल उठाए और कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर बाइस जगह पर रेड कहां पड़े?सवालिया लहजे में उन्होने केंद्र सरकार से पूछा कि उनके घर पर रेड पड़ी है और उन्हें ही इस बात की कोई जानकारी नहीं है| इस मौके पर उन्होंने मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि उनकी छवि खराब करने में मीडिया ने भी खूब जिम्मेदाीर निभाई है| राजद नेता ने कहा कि 27 अगस्त को बीजेपी भगाओ,देश बचाओ रैली में सारे समाजवादी लोग इकट्ठा होंगे और मोदी सरकरा के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई की योजना बनाएंगे| भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो देश को खोखला कर रही है और देश को संप्रदाय के आधार पर बांट रही है| उन्होंने इस मौके पर सभी समाजवादियों को सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया|