नई दिल्ली। लंदन में चल रहे 69 वे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 23 वर्षीय मिस जमाइका टोनी-ऐन सिंह मिस वर्ल्ड 2019 बनी। यह प्रतियोगता 14 दिसंबर को एक्सेल लंदन, लंदन, यूनाइटेड किंगडम में हुई। यह समारोह ब्रिटिश टेलिविजन पर्सनालिटी पीएर्स मॉर्गन द्वारा होस्ट किया गया है। मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता में 120 देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में मिस फ़्रांस, ओफेली मेज़ीनों द्वितीय स्थान तथा मिस इंडिया, सुमन राव तृतीय स्थान पर रहीं। पूर्व मिस वर्ल्ड वनेसा पोनसे ने मिस वर्ल्ड 2019, टोनी-ऐन सिंह की ताजपोशी की और उन्हें बधाई दी।
Source: Instagram
इसे भी पढ़ें: Good Newwz का ट्रेलर देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व उदयपुर राजस्थान की रहने वाली 21 वर्षीय सुमन रत्न सिंह राव ने किया। जिन्होंने ने फेमिना मिस इंडिया 2019 का टाइटल जीता है। सुमन राव ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सेकंड रनर-अप का खिताब जीतने के साथ मिस वर्ल्ड एशिया का खिताब भी जीता। इस प्रतियोगिता के टॉप 5 में मिस जमाइका, मिस फ़्रांस, मिस इंडिया, मिस ब्राज़ील और मिस नाइजीरिया ने अपनी जगह बनाई थी।
Source: Instagram
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में मिस जमाइका टोनी-ऐन सिंह से पहला सवाल, ‘आपको क्यों जीतना चाहिए’, दूसरा सवाल ‘आपके जीवन में सबसे प्रेरणादायक महिला कौन है’ जैसे सवाल पूछे गए। पहले सवाल के उत्तर में टोनी-ऐन सिंह ने कहा, ‘मेरे विचार से मैं उन खास महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हूं जो की इस दुनिया को सही दिशा में बदलने के लिए आगे बढ़ रही हैं। मैं ये नहीं कहूंगी की इस मच पर स्थित अन्य महिलाओं से अलग हूं लेकिन मैं ये जरूर कहूंगी की मेरा महिलाओं के लिए उत्साह और जो अवसर मुझे मिले हैं वो मुझे अन्य लोगों से अलग बनाता है’।
इसे भी पढ़ें: तानाजी द अनसंग वॉरियर का पोस्टर हुआ रिलीज़, जनवरी 2020 में देगीं पर्दे पर दस्तक
अपने दूसरे सवाल के उत्तर में टोनी ऐन सिंह ने कहा, “मेरे लिए सबसे ज्यादा प्रेरणादायक महिला मेरी मां है यदि मैं कहूं की मेरे माता-पिता जड़ है और मैं पेड़ तो वास्तव में कोई भी कार्य या कोई भी कार्य मैं बदलाव के लिए करती हूं वह उनके परिश्रम का फल है। मैंने अपनी मां को देखा है वह सब कुछ मुझे सीखते हुए यह तक खुद की चाहतों और जरूरतों को त्याग करते हुए और इस कारण मैं आज यह बैठने में शक्षम हो पाई हूं”। मिस वर्ल्ड टोनी-ऐन सिंह जमाइका की चौथी महिला हैं जिन्होने यह खिताब जीता है। टोनी-ऐन सिंह ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से वुमेन स्टडीस और स्यकोलोजी में स्नातक किया है तथा आगे डॉक्टर बनने की इच्छा रखती है।