एसटीईटी की परीक्षा देने वालों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है| जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल और प्लस टू शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेरबदल किया जा रहा है| और सूत्रों की मानें तो एसटीईटी की परीक्षा में पास होने के लिए सरकार ने कट ऑफ मार्क में कमी करने का फैसला किया है| नई नियमावली के मुताबिक कट ऑफ मार्क 10 प्रतिशत कम रहेगा| इसका मतलब है कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नया कट ऑफ अब 50 प्रतिशत होगा,जबकि एससी-एसटी,पिछड़ा,अति-पिछड़ा व विकलांग के लिए ये 45 प्रतिशत होगा|
इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव और गाइडलाइन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया है| गौरतलब है कि इससे पहले 2011 में हुए एसटीइटी परीक्षा में सामान्य के लिए 60 प्रतिशत, एससी-एसटी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा और विकलांग के लिए 55-55 प्रतिशत रखा गया था| इसमें सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं| छह साल बाद एसटीइटी का आयोजन किया जा रहा है| अब अभ्यर्थियों को टीइटी के तर्ज पर उम्रसीमा में 10 साल की छूट देने की तैयारी की जा रही है|