दिल्ली: फैक्ट्री में पहले आग, उसके बाद ब्लास्ट, रेस्कयू जारी

by Mahima Bhatnagar
fire

नई दिल्ली। दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरूवार की सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग के चलते बिल्डिंग में जोरदार धमाका हो गया जिसमें पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यहां धमाका हुआ उस समय वहां कई दमकलकर्मी मौजूद थे, जो वहां अभी भी फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने का रेस्कयू ऑपरेशन जारी है।

सुबह लगी बिल्डिंग में आग

बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में तड़के 4 बजे यहां आग लगी जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना दमकलकर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां एक ब्लास्ट हुआ जिसने सबको डरा दिया। इस ब्लास्ट के बाद वहां आग और ज्यादा फैल गई जिसको बुझाने का काम जारी है। लेकिन ये आग कैसे लगी इसकी पुष्टी अभी नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू, इन मंत्रियों को दिया गया न्योता

इसे भी पढ़ें: ये थे वो मुख्यमंत्री जिनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा

सर्दी के मौसम में आग लगने की तीसरी बड़ी घटना
बता दें कि बीते करीब एक महीने में दिल्ली में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में तड़के लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद किराड़ी में भी ऐसी ही एक घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी।