लद्दाख

इतिहास

लद्दाख उत्तरी भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है। जो उत्तर में काराकोरम पर्वत और दक्षिण में हिमाचल पर्वत के बीच में है। जिसका अधिकतर हिस्सा 3000 मीटर (9800 फीट) से ऊंचा है। यह हिमालय और कराकोरम पर्वत श्रंखला और सिन्धु नदी की ऊपरी घाटी में फैला है। इसमें सिन्धु घाटी, जांस्कर, दक्षिण में लाहौल और स्पीति, उत्तर में खारदुंगला के पार नुब्रा घाटी शामिल हैं। लद्दाख की सीमाएं पूर्व में तिब्बत से, दक्षिण में लाहौल और स्पीति से, पश्चिम में जम्मू कश्मीर व बाल्टिस्तान से और सुदूर उत्तर में कराकोरम दर्रे के उस तरफ जिनजियांग के ट्रांस कुनलुन क्षेत्र से मिलती हैं।

मुख्य पर्यटन स्थल

लेह, कारगिल, कश्मीर, द्रास, नुम्रारा वेली

लद्दाख की जनसंख्या (2011) – 2.74 लाख

लद्दाख की भाषा – तिब्बती, उर्दू और बालटी

लद्दाख का रहन-सहन

जिले की राजधानी एवं प्रमुख नगर लेह है, यहां पर रहने वाली अधिकांश जनसंख्या घुमक्कड़ है, जिसकी प्रकृति, संस्कार एवं रहन-सहन तिब्बत एवं नेपाल से प्रभावित है। पूर्वी भाग में अधिकांश लोग बौद्ध हैं तथा पश्चिमी भाग में अधिकांश लोग मुसलमान हृं।

Laddakh Map