आरजेडी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की राजनीतिक जंग कोर्ट तक पहुंच गई है| सुशील मोदी ने आरजेडी प्रवक्ताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है| इसी मामले में सुशील मोदी ने सीजेएम कोर्ट में अपनी गवाही दी| इस मौके पर उनके साथ कई वरिष्ठ वकील भी मौजूद थे| गवाही के बाद सीजेएम ने दायर मानहानि के मुकदमे को सहायक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी यानि एसीजेएम की अदालत में भेज दिया|
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को पटना के सीजेएम कोर्ट में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत आधारहीन, बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप लगाकर प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने के मामले में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.
सुशील मोदी ने कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेकर अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह किया था| सुशील मोदी ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजद प्रवक्ताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम जनता के बीच उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए उन पर बेबुनियाद आरोप लगाया, जो देश के अनेक अखबारों में प्रकाशित हुआ| इस मामले में उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं ने अपने बयान में पटना में आलीशान मकान, चर्च की जमीन हड़पने से लेकर दिल्ली और मुम्बई के कई कंपनियों में काला धन लगे होने का अनर्गल आरोप लगाकर मेरी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है|