चीन में कोरोना वायरसने कहर मचा रखा है । हर दिन इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और अब तक 3200से ज़्यादा लोग इस वायरस की वजह सेअपनी जान गंवा चुके हैं। यह वायरस बहुत तेज़ी से फैलता है और दुख की बात यह है कि इस पर अभी तक किसी भी तरह का कोई कंट्रोल नहीं किया जा सका है । चीन से शुरू होकर यह वायरस संसार के अन्य देशों में भी तेज़ी से फैलने लगा है जिसकी वजह सेदुनिया भर के लोगों में काफ़ी डर और खौफ है ।
इसे भी पढ़ें: Coronavirus: सरकार ने बताया कैसे बचें, क्या करें और क्या ना करें?
अब तक कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के 60 से भी ज़्यादा देशा चुके हैं। चीन में तो पहले ही इस वायरस का कहर जारी है लेकिन अब दक्षिण-कोरिया ईरान, इटली आदि देश भी इसके बढ़ते हुए खतरे से जूझ रहे हैं । कोरोनावायरस एक बहुत ही सूक्ष्म वायरस है लेकिन यह काफ़ी प्रभावीवायरसहै जिसका संक्रमण तेज़ी से दुनिया भर मेंफ़ैल रहा है ।यह वायरस कहीं भी पहुंच सकता है । जब कोई व्यक्ति खांसताया छींकताहै तो उसके मुंह से कुछ बूंदें गिरती हैं जिनसे कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है और इन बूंदोंके ज़रिए ही यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंच जाता है।
इसे भी पढ़ें-जानिए कोरोना से लोगों को बचाने के लिए भारत क्या कर रहा है तैयारियां
कोरोना वायरस के बढ़ते जा रहे हैं मामले
जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, इस वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके कारण लोगों के दिलों में खौफ और ज्यादा बढ़ गया है। इतना ही नहीं मास्क और सेनेटाइज चीजों की भी मांग बढ़ती जा रही है। जिसके कारण इनकी कीमत और बाजार में इसकी मांग बहुत बढ़ गई है। इस वायरस का असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है।
कोरोना वायरस से बचाव करने के उपाय
- अगर आपको बुखार खांसी या ज़ुखामहै तो आप मास्क का प्रयोग करें। लेकिन अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं तो आपको मास्ककी जरूरत नहीं है । परंतु यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उस समयअपनी सुरक्षा के लिए आपको मास्क का प्रयोग करना उत्तम रहेगा ।
- 2 ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें जो इस वायरस से संक्रमित हैं । क्योंकि ऐसे लोगों के संपर्क में आने से आप भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं ।
- 3 जब भी आपको छींक आए तो आप रुमाल का प्रयोग करें या फिर आप टिशू पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं । क्योंकि छींक आने पर मुंह से कुछ बूंदे निकलती हैं जिनकी वजह से ही संक्रमण होता है ।
- 4 अगर आपके हाथ साफ़ नहीं है तो आप अपने हाथों को अपनी आंखों, नाक और होठों पर न लगाएं ।इसके साथ-साथ हमेशा अपने हाथों को साफ़ रखने की कोशिश करें ।
- 5 बिना जरूरत के बाहर जाने से बचें औरबस, ट्रेन तथा भीड़-भाड़ वाली जगह परभीन जाएं ।