मुंगेर कोर्ट ने पांच नक्सलियों को मौत की सजा सुनाई है| ये पांचों नक्सली सीआरपीएफ के दो जवानों की हत्या मामले में दोषी करार दिए गए हैं| नक्सलियों ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान दो जवानों की हत्या कर दी थी| मौत की सजा सुनाए जाने के बाद नक्सलियों के परिजनों ने कोर्ट परिसर में ही जमकर हंगामा मचाया| घटना के बारे में बतााया जा रहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के किए गए बम विस्फोट में जमुई संसदीय सीट पर चुनाव कराने जा रहे दो जवानों की मौत हो गई थी जबकि इस घटना में तीन जवान घायल हो गए थे| नक्सलियों ने भीमबांध जंगल के पास एक पुल के नीचे आईईडी लगा दिया था और जब ये जवान वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने ब्लास्ट कर दिया था| इस घटना के बाद वहां घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग भी की थी जिसके जवाब में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने भी फायरिंग की थी|