जेडीयू ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर किए हुए वादों पर सवाल उठाए हैं| पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने राज्य को कोई विशेष पैकेज नहीं दिया| उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुद्रा योजना के तहत जो आंकड़ा जारी किया गया है उनमें सच्चाई नहीं है| केंद्र सरकार ने महज 57 हजार रुपया सात करोड़ युवाओं को दिया है| बीजेपी से सवालिया लहजे में पूछते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि क्या इतने रुपयों में कोई रोजगार हो पाएगा? केंद्र पर आरोप लगाते हुए जेडीयू ने कहा कि 18 महीनों में केंद्र सरकार ने महज 15 हजार लोगों को रोजगार दिया है|
वहीं जेडीयू ने कल बीजेपी द्वारा जारी आंकड़े पर भी सवाल उठाया है और कहा कि वो इस मामले में बीजेपी से बहस करने को तैयार है| जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि किसानों को जो लगात मूल्य से 50% ज्यादा msp देने का वादा किया था वो अब ठंडे बस्ते में चला गया है| प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत जो पैसा बिहार को दिया गया है उससे बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में कुछ नहीं होने वाला है|