साफ-सफाई के मामले में पटना जंक्शन ने लंबी छलांग लगाई है| एक साल पहले पटना का स्थान 154वां था जो वर्तमान में घटकर 91वां हो गया है| जबकि जोनल रैंकिंग में पटना पांचवें स्थान से उपर उठकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है| दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि साफ-सफाई के मामले में और भी कदम उठाने होंगे जिससे तय लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी|
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारतीय रेल के 407 ‘ए’ वन तथा ‘ए’ श्रेणी के स्टेशनों की रैकिंग की है, इसमें दानापुर मंडल के 10 स्टेशन शामिल है। भारतीय रेल की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया क्लास ‘ए’ वन तथा ‘ए’ स्टेशनों का साफ सफाई रैकिंग की है।
दानापुर मंडल रेल अधिकारी कहते हैं कि साफ-सफाई के लिए विस्तृत प्लान तैयार कराया गया था जिसके अच्छे परिणाम आए हैं।