देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) यूं तो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन जब-जब बात फैशन सेंस की आती है तो अंबानी परिवार की महिलाओं का कोई जवाब नहीं है। सूट से लेकर साड़ी, कैजुअल कुर्ते से लेकर कशीदाकारी लहंगे तक में ये लेडीज़ कितनी स्टाइलिश लगती हैं यह हम सभी अच्छे से जानते हैं। नीता अंबानी भी कुछ ऐसी ही हैं जो 56 साल की उम्र में भी अपने ड्रेसिंग स्टाइल से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात दे रही हैं।
लेकिन कभी आपने सोचा है कि इतनी फैशनेबल और स्टाइलिश होने के बाद भी नीता अंबानी ज्यादातर लाल रंग के कपड़ों में ही क्यों नजर आती हैं? हालांकि ऐसा नहीं है कि वह किसी और रंग के कपड़े नहीं पहनतीं, लेकिन अक्सर वह अपने घर की हर पूजा में लाल रंग के ऑउटफिट्स को पहने ही क्यों दिखाई देती हैं।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली की सबसे फेमस डिश, क्या आपने लिया है इनका लुफ्त
जी हां, नीता अंबानी को यूं तो आपने कई बार लाल रंग की साड़ी-लहंगे या सूट सलवार में देखा होगा। लेकिन वह ज्यादातर लाल रंग में तभी नज़र आती हैं जब उनके घर पर किसी पूजा का आयोजन हो रहा हो या फिर वह किसी पूजा में हिस्सा ले रही हों। ऐसा हम ही नहीं कह रहे, जब हम आपको एक-एक करके उनकी तस्वीरें दिखाना शुरू करेंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा। कमाल का है नीता अंबानी-ईशा अंबानी और श्लोका मेहता का गोटा-पट्टी वाला लहंगा, तस्वीरों में देखिए सास-बहू की खूबसूरती
पिछले साल की गणेश पूजा में भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब फेमस डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिज़ाइन किए हुए रेड रंग के ऑउटफिट में नजर आईं। यही नहीं, बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी जब अपने बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का पहली निमंत्रण लेकर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची तो इस दौरान भी वह लाल चंदेरी सिल्क के सूट सलवार में नजर आईं।
इतना ही नहीं, नीता अंबानी जब अपनी सास कोकिलाबेन के साथ एक पूजा समारोह का हिस्सा बनने पहुचीं थीं, तब भी उन्होंने लहरिया प्रिंट की लाल साड़ी पहनी हुई थी। इस बात में कोई दोराय नहीं कि नीता अंबानी को अक्सर ट्रेडिशनल कपड़ों और भरी-भरकम गहनों में तैयार होकर पूजा करना पसंद है। लगता है कि उनका ऐसा मानना है कि जब तक घर की गृहिणी सभ्य तरीके से सज-संवरकर नहीं रहती, भगवान कभी भी उससे खुश नहीं होते। सोशल मीडिया पर फिर छाई नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता की एक तस्वीर, स्टाइल देख हो जाएंगे फ़िदा
इसे भी पढ़ें-लखनऊ के नवाबी जायके जो हैं पूरे वर्ल्ड में फेमस, जानें वहां के लजीज फूड कॉर्नर
क्यों पहनती हैं लाल रंग
अंबानी परिवार अपनी परंपरा-पूजा और अनुष्ठानों में गहरा विश्वास रखता है। चाहे वह अपने बच्चों की शादी के लिए देशभर के सबसे प्रचलित मंदिरों का दौरा कर रहे हों या फिर अपने घर पर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर रहे हों। वह अच्छे से जानते हैं कि पूजा के समय कैसे और कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए, जिसे ध्यान में रखकर ही अपने कपड़े डिज़ाइन करवाते हैं।
ऐसा ही कुछ नीता अंबानी के साथ भी है जो घर की प्रधान महिला होने के नाते लाल रंग को पहनना पसंद करती हैं। नीता अंबानी लाल रंग को बेहद शुभ मानती हैं, शायद यही कारण है कि वह अक्सर हर पूजा में लाल रंग के कपड़ों को पहने दिखाई दे जाती हैं।