केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है | इस साल 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच हुई 12वीं की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था| सीबीएसई ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि आज जो रिजल्ट घोषित हो रहा है उसमें रिजल्ट के साथ ग्रेस मार्क नहीं दिखाई पड़ेगा| लेकिन बहुत जल्द सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in या मार्कशीट पर इसको दर्ज कर दिया जाएगा|
छात्र अपने रिजल्ट इन तीन वेबसाइटों पर देख सकते है:
www.cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.nic.in
सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स देने संबंधी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी को लागू करते हुए इस साल रिजल्ट घोषित किया है| इस साल पूरे देश के 10,678 से ज्यादा स्कूल जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं, के 10,98,891 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए| इनमें 6,38,865 लड़के और 4,60,026 लड़कियां हैं|
इस बीच ये भी खबर है कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने भी ICSE (क्लास 10) और ISC (क्लास 12) परीक्षा के परिणाम सोमवार दोपहर 3 बजे करने की घोषणा की है|