सीबीएसई की बारहवीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं| गया की बेटी शिवा ने पूरे बिहार में टॉप किया है| शिवा ने 97 फीसदी अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है| शिवा आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है| शिवा इंटर साइंस की विद्यार्थी हैं। टॉप करने के बाद शिवा के पूरे में खुशी का माहौल कायम है। चारों ओर से उसे बधाइयां मिल रही है। इस मौके पर शिवा ने बताया कि मुझे यह उम्मीद थी कि मैं स्कूल में टॉप करूंगी, लेकिन यह कभी नहीं सोंची थी कि पूरे बिहार में टॉप करूंगी। इस मुकाम पर पहुंचने के बाद काफी अच्छा लग रहा है।
शिवा ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है रेग्यूलर प्रैक्टिस। इसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। मैं परीक्षा के काफी समय पहले से सभी चैप्टर को प्रतिदिन पढ़ती थी। यदि कोई प्राब्लम आती थी तो उसे दूर करते थे। फिर परीक्षा में पूरे कानफिडेंस के साथ बैठी। नतीजा अच्छा आया।
शिवा ने कहा कि आगे वह आइआइटी में पढ़ना चाहती है। उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई कर देश की सेवा करना चाहती है।