पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं| सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई ने आज उनसे पूछताछ की है| शहाबुद्दीन से ये पूछताछ सीबीआई हेडक्वार्टर दिल्ली में की जा रही है| सीबीआई ने शहाबुद्दीन को आठ दिनों की रिमांड पर लिया है और इन आठ दिनों में सीबीआई शहाबुद्दीन से राजदेव रंजन हत्याकांड की सच्चाई उगलवाने की कोशिश करेगी| सीबीआई ने इस हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया है|
बता दें कि पत्रकार राजदेव रंजन की पिछले साल 13 मई की शाम सीवान में गोली मारकर हत्या अपराधियों ने कर दी थी| उनकी पत्नी आशा रंजन ने सीवान टाउन थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी| जांच में लड्डन मियां, मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी, रिशु व मोहम्मद जावेद सहित छह के नाम आये थे| इन सभी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी| बाद में पत्नी की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच CBI को सौंप दी.इसी हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की संलिप्तता CBI जांच में पायी गयी| तब CBI ने शहाबुद्दीन को 8 दिनों की रिमांड पर लेने की डिमांड कोर्ट से की| CBI को इसकी अनुमति मिलते ही उसने शहाबुद्दीन को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल से हेडक्वार्टर लाकर पूछताछ शूरू कर दी है| CBI को उम्मीद है कि पूछताछ से कई खुलासे हो सकते हैं| इससे पहले 26 मई को शहाबुद्दीन की वीडियो कांफ्रेंसिंग से CBI के विशेष कोर्ट में पेशी हुई थी| विशेष लोक अभियोजक व CBI के डीएसपी ने कोर्ट के समक्ष बताया कि शहाबुद्दीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं|