गया-धनबाद रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है| इससे पहले इस सेक्शन पर नक्सलियों ने रेल ट्रैक उड़ा दिया था जिसकी वजह से कई घंटों तक ट्रेनें जहां-तहां फंसी रही| नक्सलियों ने हजारीबाग रोड स्टेशन के नजदीक रविवार की देर रात रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था| जिसकी वजह से घंटों तक रेल का परिचालन प्रभावित था|
नक्सलियों ने विस्फोट कर गया स्टेशन पर रेल पटरी उड़ा दी थी, जिससे सात घंटे तक परिचालन बाधित रहा था और इससे गया जंक्शन से आने वाली कई ट्रेनें घंटो लेट चल रही थीं। अन्य ट्रेनों का परिचालन भी इस रूट पर प्रभावित हुआ था। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, पटना-हटिया एक्सप्रेस भी घंटों लेट चल रही थीं। परिचालन सामान्य होने से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
जमुई में नक्सलियों ने मोबाइल टावर जलाया
वहीं, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के आनंदपुर गांव में नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को फूंक दिया । बता दें कि नक्सलियों ने दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है, कल के बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला था, वहीं आज देर रात से ही नक्सलियों का उपद्रव जारी है।
दरअसल, मुंगेर की अदालत द्वारा पांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाने के विरोधस्वरूप नक्सलियों ने इस बंद का आह्वान किया है। भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय और मुंगेर में यह बंद बुलाया गया है।
जज के आवास की सुरक्षा बढ़ी
न्यायाधीश के आवास पर भी सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके आवास की चहारदीवारी को कंटीले तार से घेरा जा रहा है। इसके अलावा न्यायाधीश के आवास से बाहर रहने के दौरान पुलिस स्कॉर्ट देगी।
बंद का खास असर नहीं
इधर, बंद का मुंगेर में मिला-जुला असर दिखा। हवेली खडग़पुर, धरहरा, संग्रामपुर, टेटिया बम्बर आदि जगहों पर दुकानें खुली रहीं। यद्यपि वाहनों के आवागमन पर इसका आंशिक असर दिखा।
खडग़पुर-जमुई मार्ग पर कम वाहनों का परिचालन हुआ। पुलिस ने खडग़पुर और धरहरा के जंगली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जमुई के चकाई, झाझा, सोनो व खैरा के ग्रामीण इलाके में बंद का असर दिखा। लंबी दूरी की गाडिय़ां नहीं चलीं।
लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित कजरा, पीरीबाजार एवं चानन क्षेत्र में नक्सली बंदी को लेकर कोई असर नहीं दिखा। इस दौरान एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ व एसटीएफ ने इलाके में गश्त लगाई। किऊल-झाझा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर भी बंद को लेकर सतर्कता बरती गई।
बांका में नक्सली बंद का कोई असर नहीं दिखा। कटोरिया-चांदन में इसका आंशिक असर देखा गया। पुलिस कप्तान राजीव रंजन ने बताया कि नक्सली बंद को लेकर पुलिस सघन गश्ती कर रही है।