राज्य में शराबबंदी के बाद प्रशासन ने अबतक की सबसे बड़ी शराब की खेप को नष्ट किया| पटना जिला प्रशासन ने इस दौरान करीब तीस हजार शराब की बोतलों को नष्ट किया जिसकी बाजार में कीमत सवा करोड़ रुपए बतायी जा रही है| प्रशासन ने ये बड़ी कार्रवाई पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाली की निगरानी में की और हजारों बोतल शराब को नष्ट किया|
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद पटना के अलग-अलग स्थानों से इन शराब की बोतलों को पिछले कुछ महीनों के दौरान बरामद किया गया था। इन सभी मामलों में कोर्ट में केस चला और उसके बाद कोर्ट के आदेश पर ही इन शराब की बोतलों को नष्ट किया गया।
पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल के अनुसार जिस शराब की खेप को आज नष्ट किया गया वह विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा और झारखंड से बिहार तस्करी करके लाई गई थी और आगे इन्हें विभिन्न ठिकानों पर पहुंचाया जाना था। जिलाधिकारी के अनुसार आगे के दिनों में भी और शराब की बोतलों को नष्ट किया जाएगा।