बिहार में शराबबंदी के दौरान जब्त हुई हजारों लीटर शराब को चूहों ने गटक लिया है|जी हां|चौंकिए मत|ये जानकारी थानों द्वारा पुलिस मुख्यालय को दी गई है|जानकारी में कहा गया है कि शराब की अधिकतर बोतलें मालखाने पहुंचने तक या तो टूट गई और जो सुरक्षित पहुंच भी गई उसमें रखी शराब को थाने के चूहों ने गटक लिया | जानकारी के मुताबिक मुख्यालय ने राज्य के सभी40 पुलिस जिला स्थित थानों के मालखाने में रखी शराब की बोतलों के संबंध में जानकारी मांगी थी…कई थानों ने अभी तक इस मामले में जानकारी नहीं पहुंचाई है…लेकिन जिन थानों से जानकारी प्राप्त हुई है उनमें ये कहा गया है कि या तो वो बोतलेे थानें में पहुंचने से पहले ही नष्ट हो गई हैं…..या फिर चूहों ने उसे पी लिया है….जिलों से मिली इस जानकारी के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी 1053 थानों के मालखाने की ऑडिट कराने का फैसला किया है…. पिछले 13 महीनों के दौरान पुलिस ने राज्य भर से 9 लाख लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त की है। इनमें तीन लाख, 10 हजार, 492 लीटर देसी तथा पांच लाख, 67 हजार, 857 लीटर विदेशी शराब शामिल है। जबकि, उत्पाद विभाग ने इस अवधि में 56 हजार, 229 लीटर देसी तथा एक लाख, 15 हजार, 100 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई शराब जिलों में बने विभाग के गोदामों में सुरक्षित हैं।