ट्रेंडिंग रोजगार:10+2 के बाद कैसे बनाए अपना भविष्य

by Mahima Bhatnagar
Jobs

ट्रेंडिंग न्यूज़ के ट्रेंडिंग करियर में एक बार फिर हम हाज़िर है और इस बार लेकर आये है विज्ञान ,मेडिकल ,इंजीनियरिंग और पैरामेडिकल के स्पेशलाइजेशन की जानकारी लेकर आये है। तो शुरू करते है विज्ञानं से। इस कोर्स को आपको पढ़ने के लिए औसत रूप से 10000 रुपये से लेकर 300000 रुपये तक का खर्चा आता है। ये भी 3 साल का कोर्स होता है। किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन या प्रवेश के लिए किसी भी सरकार द्वारा अधिकृत बोर्ड से 10+ 2 में कम से कम 50% या फिर कहीं कहीं 60 % नंबर होना चाहिए ।

इसे भी पढ़ें: ट्रेंडिंग रोजगार: 10 + 2 , ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन से जुड़े रोजगार के अपडेट

  • Science
  • -BSc Mathematics
  • -BSc Physics
  • -BSc Chemistry
  • -BSc Botany
  • -BSc Zoology
  • -BSc Computer Science
  • -BSc Biotechnology
  • -BSc Microbiology
  • -BSc Information Technology
  • -BSc Statistics
  • -BSc Biochemistry
  • -BSc Geology
  • -BSc Optometry
  • -BSc Forensic Science
  • -BSc Industrial Chemistry
  • -BSc Electronics
  • -BSc Life Sciences
  • -BSc Food Technology
  • -BSc Environmental Science
  • -Bachelor of Computer Applications

Engineering

इस कोर्स को आपको पढ़ने के लिए औसत रूप से 50000 रुपये से लेकर 150000 रुपये तक का सालाना खर्चा आता है। ये 4 साल का कोर्स होता है। किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन या प्रवेश के लिए किसी भी सरकार द्वारा अधिकृत बोर्ड से १०+२ में कम से कम 50% से 70 % नंबर होना चाहिए ।


-BTech Computer
-BTech Mechanical

  • BTech Civil
  • BTech Electricals
  • BTech Electronics and Communication
  • BTech Information Technology
  • BTech Chemical Engineering
  • BTech Biotechnology
  • BTech Artificial Intelligence and Machine learning
  • BTech Food Technology
  • BTech Mining
  • BTech Aeronautical
  • BTech Petroleum
  • BTech Dairy Technology
  • BTech Production Engineering
  • BTech Textile Engineering
  • BTech Metallurgical and Materials Engineering
  • BTech Marine Engineering
    BE Bioinformatics
  • BTech Petrochemicals
  • BTech Pharmacy

Medical

इस कोर्स को आपको पढ़ने के लिए औसत रूप से 3 ,00,000 रुपये से लेकर 1200000 रुपये तक का सालाना खर्चा आता है। इनमे से कुछ कोर्सेज में 20 ,000 सालाना से लेकर 150000 रुपये तक खर्चा होता है। ये 5 से 5.5 साल का कोर्स होता है। इसमें एडमिशन के लिए किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन या प्रवेश के लिए किसी भी सरकार द्वारा अधिकृत बोर्ड से १०+२ में कम से कम 50% नंबर होना चाहिए ।

  • Bachelor of Physiotherapy (BPT)-4 years bachelor in Medical Laboratory Technology (BMLT)
  • -Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery (BAMS)-5years
  • -Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (BHMS)-5 years
  • -Bachelor of Optometry-4 years
  • -Bachelor of Occupational Therapy-4 years
  • -Bachelor in Audiology & Speech-Language Pathology (BASLP)
  • -Bachelor of Unani Medicine & Surgery (BUMS)
  • -Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • -Bachelor of Science in Nutrition and Dietetics
  • -Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSc AH)
  • -Bachelor of Veterinary Science (BVSc)

Paramedical

  • इस कोर्स को आपको पढ़ने के लिए औसत रूप से 50,000 रुपये से लेकर 250000 रुपये तक का सालाना खर्चा आता है। ये 3 साल का कोर्स होता है। इसमें एडमिशन के लिए किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन या प्रवेश के लिए किसी भी सरकार द्वारा अधिकृत बोर्ड से 10+2 में कम से कम 45 -50% नंबर होना चाहिए ।
  • BSc Nursing -4 yearPost Basic Bachelor of Science (Nursing)-2 years
  • -BSc Physician Assistant
  • -BSc Cardiac Technology
  • -BSc Nuclear Medicine Technology
  • -BSc Neurophysiology Technology
  • -Bachelor of Paramedical Technology (BPMT)