इंटरमीडिएट की परीक्षा में रिजल्ट गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है| AISA छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने इंटर काउंसिल के गेट पर जमकर हंगामा मचााया और प्रदर्शन किया| ये प्रदर्शन घंटो तक चलता रहा इस दौरान छात्रों ने जमकर तोड़-फोड़ की और चीजों को नुकसान पहुंचाया| रिजल्ट से नाराज छात्रों ने रोड भी जाम कर दिया| छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसके बाद छात्र और उग्र हो गए और बसों को निशाना बनाने लगे| इस दौरान कई यात्रियों को मामूली चोटें भी लगीं|
छात्रों की मांग है कि रिजल्ट में गड़बड़ी करने के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये| छात्रों ने कहा कि हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे| छात्रों की मांग है कि कॉपियां री चेक हों और छात्रों के भविष्य को अंधेरे में जाने से बचाया जाये|
छात्रों के गुस्से को शांत करने के लिए प्रशासन ने छात्रों से बात करने की कोशिश भी की और कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दें, लेकिन उसका छात्रों पर कोई असर नहीं हुआ|