आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत अब ठीक है| बुखार से जूझ रहे लालू प्रसाद आज वोट डालने पहुंचे| साथ में पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी थे| पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 4 के आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 18 पर पहुंच कर उन्होंने मतदान किया| मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि लोक तंत्र में मतदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है| मतदातओं को अपने अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए| शुक्रवार को लालू प्रसाद की तबियत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से वे करुणानिधि के जन्मदिन पर तमिलनाडु भी नहीं जा सके थे| आज रविवार को उनकी तबियत में काफी सुधार देखने को मिला| लालू प्रसाद अपने परिवार के साथ वोटिंग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे|उन्होंने कहा कि निकाय सरकार अच्छी बने, लोगों की आशाएं और आकांक्षा पूरी हों, निर्वाचित सदस्य जन आवश्यकताओं को पूरा कराने में सक्रिय योग्यदान दें ऐसी मेरी कामना है| वहीं पत्नी राबड़ी देवी ने भी अच्छी निकाय सरकार बनने की कामना की.
वहीं आज कई राजनीतिक दिग्गज भी वोट कास्ट करने पहुंचे| बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी सुबह वोट करने पहुंचे| हालांकि ईवीएम खराब होने की वजह से उनको थोड़ा इंतजार करना पड़ा| उधर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी वोट डालने पहुंचे| बाकीपुर विधायक नितिन नवीन ने भी मतदान किया|