राज्य में लगता है चोरों के मन से पुलिस का खौफ गायब हो चुका है|तभी तो चोर ऐसे-ऐसे कारनामे करते हैं जिससे लगता है कि चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं| ताजा मामला दानापुर का है जहां चोरों ने पहले तो बिजली का ट्रॉंसफॉर्मर खोला और हैरत की बात ये है कि उसे पुलिस की गाड़ी से ही लेकर भाग चले| हालांकि बाद में पुलिस ने उस चोर को ट्रांसफॉर्मर सहित गिरफ्तार कर लिया|
खगौल पुलिस के मुताबिक एक चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पटना पुलिस के वाहन को मंगाया और पूरा ट्रांसफार्मर उतारकर ले भागा। यह बिजली विभाग में सुपरवाइजर है। विभाग से संबंधित होने की वजह से इस पर किसी को शक भी नहीं हुआ।
कहा जा रहा है कि यह शख्स अपने साथियों के साथ मिलकर कई जगह से ट्रांसफॉर्मर चुरा चुका है। खगोल नेवरा रोड से ट्रांसफार्मर की चोरी में भी इसका हाथ माना जा रहा है।
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि इसके साथ कौन-कौन है। इनका गिरोह किस तरह से काम करता है और चोरी किए ट्रांसफार्मर कहां बेचे जाते हैं। इस चोर के पकड़े जाने पर लोगों को राहत मिली है। साथ ही यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है