मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस की गोली में मौत और दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का रामदेव के योग शिविर में भाग लेने पर सूबे की राजनीति में जमकर बयानबाजी हो रही है| राधा मोहन सिंह के योग शिविर में हिस्सा लेने पर जेडीयू ने उनपर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री का योग शिविर में हिस्सा लेना महज राजनीतिक नाटक था| नीरज कुमार ने कृषि मंत्री को फैशन शो का मंत्री बताया| नीरज कुमार ने कहा है कि राधामोहन सिंह सत्ता का भोग करते-करते योग के तमाम मानक भूल गए हैं| उन्होंने कहा है कि यह योग है फैशन शो नहीं,क्योंकि मान्य परम्परा के अनुसार योग के दौरान घड़ी, बंडी, चश्मा आदि नहीं होना चाहिए, इसके बावजूद कृषिमंत्री को योगाभ्यास के न्यूनतम मानक का पालन करना भी नहीं आया|
नीरज कुमार ने राधामोहन सिंह से कहा कि आप केंद्रीय मंत्री हैं, आपके आचरण से देश सीखता है लेकिन आपने योग को फैशन शो बना दिया| नीरज कुमार ने कहा कि यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है कि मन्दसौर की घटना से पूरा देश आहत है, लेकिन बहुराष्ट्रीय प्रधानमंत्री मोदी विदेश के दौरे पर हैं, और कृषिमंत्री योगाभ्यास में भी अपनी पात्रता सिद्ध नहीं कर पा रहे हैं| नीरज कुमार ने बाबा रामदेव पर भी निशाना साधा है| उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी बाबा राम देव के सानिध्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गलत योग कर रहे थे, लेकिन ना तो बाबा और न ही उनके किसी चेले ने गलती को रोका|