योगी के यूपी सरकार में बिहारी आईएएस अधिकारियों की खासी पूछ है| योगी सरकार ने बिहार के रहने वाले यूपी कैडर के आईएएस अधिकारियों की अच्छी जगह पर पोस्टिंग की है| मसलन योगी आदित्यनाथ ने जहानाबाद निवासी मृत्युंजय नारायण को अपना सेक्रेटरी बनाया था,अब बिहार के ही नालंदा के रहने वाले नीतीश कुमार को अपना सेक्रेटरी बनाया है| लखनऊ की कानून-व्यवस्था की भी जिम्मेदारी योगी ने बेगूसराय के रहने वाले आईपीएस दीपक आनंद को सौंपी है|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव बनाये गये नीतीश कुमार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी है| नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और श्रावस्ती में कलक्टर रह चुके हैं| अभी उन्हें योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव के पद के साथ को-ऑपरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार की जिम्मेवारी भी संभालने को कहा गया है| इसके पहले योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही दिनों के बाद जब वे अपने सेक्रेटेरिएट को तैयार कर रहे थे,तो मृत्युंजय कुमार नारायण को अपना सचिव बनाया था| यूपी काडर के आईएएस मृत्युंजय बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी ब्लाक के धुरियारी गांव के रहने वाले हैं| आईएएस बनने के पहले उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की है| 1995 बैच के आईएएस मृत्युंजय ने आईआईटी,कानपुर में पढ़ाई की थी और योगी के सेक्रेटरी बनने के पहले यूपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं|